लखनऊ ऐतिहासिक इमारत छोटा इमामबड़ा जहां रोज़ हज़ारों की संख्या में पर्यटक इमामबाड़ा की खूबसूरती देखने आते हैं ।
उसी इमामबाड़े की एक दुकान रज़ा मेडिकल स्टोर में कल रात हज़ारों की नगदी और दवाइयों पर चोरों ने किया हाथ साफ।
जबकि इसी इमामबाड़े के मुख्य द्वार पर सतखंडा पुलिस चौकी है।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर ठाकुरंगज राजकुमार के निर्देशन पर गठित की गई पुलिस टीम।
पुलिस टीम वा डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच कर मामले की कर रही जांच।
इलाके में लगे cctv भी पुलिस टीम कर रही चेक।