चोरी के शक में एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला।

    0
    84

    दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके की एक दरगाह के केयर टेकर ने मोबाइल चोरी के शक में एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 16 जून को दिल्ली के निजामुद्दीन थाने की पुलिस को PCR के जरिए खबर मिली कि निजामुद्दीन इलाके के DDA पार्क बाबा भूरे शाह दरगाह के पास मर्डर हुआ है।

    निजामुद्दीन थाने के एसएचओ मुकेश वालिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक पुरुष की डेड बॉडी पड़ी हुई है। डेड बॉडी पर हर तरफ गहरे चोट के निशान थे। आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर मरने वाले शख्स की पहचान गौतम के तौर पर हुई, गौतम दिल्ली का रहने वाला था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here