अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले चोकहोल्ड मेथड पर बात करते हुए कहा कि इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि लेकिन कुछ खतकनाक परिस्थितियों के बीच इसका इस्तेमाल हो सकता है. एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि अगर पुलिस कर्मी विपरित परिस्थितियों में फंस जाता है और उसका सामना किसी अपराधी से हो जाता है तो उसे अपनी सुरक्षा करनी होगी। बता दें कि यूएस पुलिस अक्सर अपराधियों को पकड़ने के लिए चोक होल्ड पद्धति का इस्तेमाल करती हैं,जिसके अनुसार शख्स का पीछे से गला पकड़ा जाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चोक होल्ड की पद्धति पर प्रतिबंध लगाना अच्छा होगा।
बता दें कि पिछले दिनों हुई जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अधिकारियों द्वारा घुटने टेकने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। ऐसा करने पर पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह स्थानीय प्रशासनों से इस पर प्रतिबंध लगाने की मजबूती के साथ मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से यह तकनीक कारगर होती है लेकिन इसमें संदिग्ध के मारे जाने की भी आशंका होती है