चीन ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस टेलीविज़न को चीन के प्रसारण करने से प्रतिबंधित कर दिया है.
चीन का दावा है कि बीबीसीर गलत समाचार का प्रसारण कर रहा है.
चीन ने बीबीसी की कोरनावायरस महामारी और शिनजियांग में वीगर मुसलमानों के शोषण पर रिपोर्टों की आलोचना की है.
इनमें मीडिया दिशा निर्देश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया सीजी सीएम चैनल के लाइसेंस को भी रद्द किया गया