चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर राष्ट्रीय अभियान ‘भारतीय सामान-हमारा अभिमान’ शुरू करेगा कैट(CAIT)

    0
    71

    09/06/2020

    देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders यानी CAIT) 10 जून से देशभर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर राष्ट्रीय अभियान ‘भारतीय सामान-हमारा अभिमान’ शुरू करेगा। इस अभियान के माध्यम से दिसंबर 2021 तक चीनी वस्तुओं के आयात में एक लाख करोड़ रुपये की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है। उसने चीन से आयात होने वाले ऐसे तीन हजार उत्पादों की सूची बनाई है जिनका आयात नहीं किए जाने से देश को दिक्कत नहीं होगी क्योंकि ये पहले से यहां बन रहे हैं।

    कैट ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से व्यापारियों से चीनी वस्तुएं नहीं बेचने और नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों को इस्तेमाल में लाने का आग्रह किया जाएगा। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया व राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि चीन हमेशा से महत्वपूर्ण मामलों में भारत का विरोधी रहा है और देश के खिलाफ पाकिस्तान की कुटिल चालों और आतंकवाद को बढ़ावा देने में साथ देता रहा है। इसे देखते हुए कैट चार वर्ष से चीनी उत्पादों के खिलाफ समय-समय पर आंदोलन चलाता रहा है। वर्ष 2018 से अब तक चीन से आयात में छह अरब डॉलर की कमी आई है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here