घंटाघर सीएए,एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में पहुंचे,डा अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के अध्यक्ष

    0
    203

    लखनऊ  4 फरवरी 2020  घंटाघर CAA और NRC के खिलाफ महिलाओं  का 19वे में  दिन भी  विरोध प्रदर्शन जारी  इस विरोध प्रदर्शन  के समर्थन मे उतरे डा अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवन नाथ पासवान उन्होंने कहा कि 9 फरवरी को अंबेडकर मंच की महिला कार्यकर्ता घंटाघर पर आकर आंदोलन को देगी समर्थन ।

    पासवान ने कहा मोदी सरकार के झूठे बयानों से जनता गुमराह होने वाली नही है हमारे पूर्वज इस देश के निवासी थे फिर हमको सीएए और एनआरसी की कोई जरूरत ही नही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here