लखनऊ 22 जनवरी 2020 हुसैनाबाद घंटाघर में caa और nrc के ख़िलाफ़ चल रहे प्रदर्शन में हवन किया गया।
caa कानून को वापिस लेने के लिए यह हवन किया गया।
हवन में सभी धर्म की महिलाओं ने हिस्सा लिया।
हवन के बाद लोगों ने देश की अमन और शांति के लिए भगवान से प्रार्थना- दुआ भी हुई।
हवन और इस्लामिक दुआ ने प्रदर्शन में भारत के धार्मिक सौहार्द का माहौल दिखाने का काम किया है। हिन्दू और मुस्लिम ने साथ में हवन और दुआ की।