गुजरात का अख़बार भी नरेंद्र मोदी पर हमलावर। सुब्रमण्यम स्वामी

    0
    52

    दिलचस्प है, गुजरात का अख़बार भी नरेंद्र मोदी पर हमलावर है- बीजेपी सांसद ने मारा ताना
    हरीश शाह ने अपनी बात का समापन स्वामी को यह याद दिलाते हुए किया कि साहब आप तो हमारे हीरो हो। फिर इन दिनों मोदी विरोधी ब्रिगेड को क्यों तानते रहते हो।
    जैसी कि वे इन दिनों रोज कर रहे हैं, भाजपा सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने, रविवार की शाम को भी एक चटपटी ट्वीट दाग दी। गुजराती अखबार ‘गुजरात समाचार’ की लीड खबर का स्क्रीनशॉट चिपकाया और नीचे लिख दियाः दिलचस्प..कि गुजरात का प्रमुख अखबार भी मोदी जी पर हमलावर हो रहा है। हीरेन जोशी कित्ता बिज़ी हैं कि यह भी नहीं देख पा रहे? तो,बर्खास्त कर दो उन्हें।
    हीरेन जोशी ही वह व्यक्ति हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट देखते हैं। डॉ स्वामी की इस हमेशा की तरह भाजपा चुप्पी साध गई है लेकिन सोशल मीडिया ने भाजपा नेता की बढ़िया खबर ली है। हरीश शाह लिखते हैं कि गुजरात समाचार गुजराती ऐसा अखबार है जिससे लोग सबसे ज्यादा चिढ़ते हैं। यह दैनिक सनसनी फैलाने वाली हेडलाइन्स के लिए
    मशहूर है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here