गाॅधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने का शत प्रतिशत पालन किया जाए – मुख्य विकास अधिकारी

    0
    50

    बाराबंकी 1 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने कार्यक्रमों के संबंध आज कलेक्टेªट लोक सभागार सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री मती मेधा रूपम ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाने का शतप्रतिशत पालन किया जाये।. प्रातः 08ः00 बजे राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायगा तत्पश्चात सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं में महात्मा गाॅंधी जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जायेगा।
    गाॅधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्र स्थित मलिन बस्ती का चिन्हींकरण कर पूर्ण स्वच्छता एवं सफाई करायेंगे
    इसके अतिरिक्त गाॅंधी जयन्ती के पुनीत अवसर पर राजकीय कार्यालय तथा संस्थानों में महात्मा गाॅंधी जी के विचारों एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला जायेगा तथा विकास सम्बन्धी शासन की प्राथमिकताओं से जन-सामान्य को अवगत कराते हुए उन्हें अपेक्षित सहयोग के लिए प्रेरित किया जायेगा। कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग व मास्क के प्रयोग तथा कोविड-19 के अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन अवश्य हो।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here