गायका कनिका कपूर ने दी कोरोना 19 को मात,छठी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मिली अस्पताल से छुट्टी

    0
    162

    लखनऊ, 06 अप्रैल (एएनएस)। सिंगर कनिका कपूर करोना वायरस19 से अब बिल्कुल ठीक हो गई है। उनकी 6 रिपेार्ट भी नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई है। चार अप्रैल को उनका पांचवां टेस्ट हुआ था। उसमें भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव था। इसके बाद आज छठी रिपोर्ट आई। 20 मार्च को कोरोना का संक्रमण पाॅजिटिव आने के बाद से उनका इलाज लखनऊ के एस पीजीआई में चल रहा था।
    लंदन से लौटकर कनिका 14 मार्च को लखनऊ आईं थी। यहां पहले वह ताज होटल रूकी थीं। वे लखनऊ में ही तीन पार्टियों में भी शामिल हुईं थीं। पार्टी में जहां राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री  वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे दुष्यंत सिंह परिवार संग शामिल हुए वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व उनकी पत्नी ने भी शिरकत की थी। इसी पार्टी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद परिवार के साथ शामिल हुए थे। इसके अलावा यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, कुश भार्गव समेत राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की चर्चा रही। चर्चा है कि होली की पार्टी में बसपा सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्रीस अनंत मिश्र ‘अंटू’ भी शामिल हुए। अंटू का तो वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि इन सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here