- लखनऊ अक्टूबर 2019 गांधी जयंती पर विपक्ष के शामिल न होने पर वक्फ और अल्पसंख्यक हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि लगातार विपक्ष का इस मौके पर नदारद रहना गलत है। यदि इस अवसर पर वो आते तो विकास पर भी चर्चा होती। इस चर्चा में शामिल न होने पर उनको गांधी जी कभी माफ नही करेंगे। यह बात आज भाजपा मंत्री मोहसिन रज़ा ने कही।