ग़रीब बेसहारों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है :शाफे ज़ुबैरी

    0
    136

    देवा /बाराबंकी आदर्श व्यापार मंडल देवा इकाई की तरफ से एवं SO देवा श्री पी सी शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति में गरीब बेसहारों को इस शीतकालीन ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किया गया कंबल वितरण में मुख्य रूप से देवा कस्बा इंचार्ज श्री जैद खान, अध्यक्ष आदर्श व्यापार मंडल देवा श्री शाफे जुबेरी, महामंत्री श्री मो. रिजवान उर्फ रिज्जु, मीडिया प्रभारी श्री सलमान वारसी, सचिव श्री तालिब वारसी, श्री शरफुद्दीन वारसी, श्री विश्वनाथ जयसवाल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री श्री मोहम्मद वैस, मीडिया प्रभारी श्री जावेद वारसी, भारतीय किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष श्री वसीम वारसी,श्री राजू वारसी, सभासद श्री उबेद वारसी, सभासद श्री एजाज वारसी ‘छोटू’, हल्का दीवान श्री मनोज सिंह, श्री वेगवान सिंह, श्री तोहिद हाशमी आदि लोग उपस्थित रहे|

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here