लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि’खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022′ के अंतर्गत 03 जून तक चलने वाले कार्यक्रम 21 खेलों में 4,700 से अधिक खिलाड़ियों की प्रतिभागिता के साथ प्रदेश के 04 अलग-अलग महानगरों में आयोजित होंगे।
जिनमें 02 खेल वाराणसी में, 12 लखनऊ में, 05 गौतमबुद्धनगर में, 01 गोरखपुर में और 01 खेल दिल्ली में भी सम्पन्न करने का कार्यक्रम बना है: