खिलने से पहले मुरझा गया तंज़ीमुल मकातिब का फूल।

    0
    60

    अज़मगढ़  20 मई 2020
    लखनऊ के गोलागंज में स्थित शिया समाज के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान / व मदरसा तंज़ीमुल मकातिब से अपने घर जा रहे छात्रों की गाड़ी आज़मगढ़ के अतरौलिया के पास ट्रक से टकराई जिसमें तंज़ीमुल मकातिब के मौलाना समेत तीन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
    गाड़ी में सवार मौलाना मोहम्मद अली मुहम्मदी समेत तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
    गाड़ी का ड्राइवर और एक अन्य छात्र गम्भीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिये ज़िला अस्पताल अज़मगढ़ में भर्ती कराया गया है ।
    सभी छात्र जनपद मऊ के कोपागंज निवासी थे और वे अपने घर जा रहे थे ।
    मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों को पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है ।
    लखनऊ स्थित तंज़ीमुल मकातिब और छात्रों के घरों पर ग़म का माहौल है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here