खादी महोत्सव में बोले मुख्यमंत्री योगी, तेजी से काम हो रहा है

    0
    157

     

    लखनऊ  2 अक्टूबर  2019 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केवल एक वर्ष में MSME के माध्यम से खादी ,वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट माटी कला बोर्ड के जरिये 25 लाख रोजगार दे सकते हैं,

    जिसको बढ़ाने के लिए तेजी से काम हो रहा है।
    1 अक्टूबर से खादी प्रोडक्ट में छूट के साथ-साथ दस स्थानों पर ट्रेनिंग शुरू की गई है।
    फैशन शो होने जा रहा है।

    इससे खादी को बढ़ावा मिलेगा ,कम्बल की 6 फैक्ट्रियां जो बंद दी उनमें 5 शुरू कराई गयीं हैं।
    गांधी जी के खादी के द्वारा भारत विश्व महाशक्ति के रूप में खड़ा हो सकता है।
    कार्यक्रम में खादी मंत्री एस एन सिंह व प्रमुख सचिव एम एस एम ई नवनीत सहगल मौजूद रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here