खतीबे अकबर मौलाना मिर्ज़ा मो अतहर मरहूम और खतीबुल इरफान मौलाना मिर्ज़ा मो अशफाक मरहूम की मजलिसे बरसी ख़ानवादये ख़तीबे अकबर की जानिब से 23 फरवरी, इतवार को हुसैनिया आसिफुद्दौला बहादुर ” बड़ा इमामबाड़ा” में सुबह 10 बजे मुनअकिद होगी। इस मजलिस को आयतुल्लाह सैय्यद मुन्तजिर मेहदी साहब, क़ुम, ईरान खिताब फरमायेंगे।
इस मजलिस में मेहमाने ख़ुसूसी के तौर पर हुज्जतुल इस्लाम मौलाना शेख़ मेहदी बाक़र अली साहब, मौलाना सैयद ज़ामिन हुसैन जाफ़री साहब नजफ़ इराक़, मौलाना सैयद सिब्तैन अब्बास साहब ईरान, मौलाना सैयद गुलाम अस्करी ज़ैदी साहब नजफ़ इराक़, मौलाना सैयद असगर मेहदी मुर्तजवी साहब कनाडा, जनाब नासिर अब्बास जाफरी साहब यू के, जनाब सैय्यद इकबाल हैदर साहब जर्मनी और जनाब मंज़र भोपाली साहब शिरकत करेंगे।
यह जानकारी आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना डॉ मिर्ज़ा यासूब अब्बास साहब ने दी।