खनन माफिया ने पुलिस स्पेक्टर को मारी गोली.माफिया का पुलिस ने किया इनकाउंटर

    0
    135

    उत्तर प्रदेश 6 अक्टूबर 2019 झांसी-खनन शुरू होते ही जिले में शुरू हुआ खूनी खेल । अवैध खनन के मामले में पहली बार हुआ।

    यूपी में खनन माफिया का एनकाउंटर । पहले खनन माफिया ने कोतवाल so को मारी गोली । बाद में पुलिस ने खनन माफिया पुष्पेंद्र यादव को मुठभेड़ में मार गिराया । जिले में खनन को लेकर पहले  ही हफ्ते में शासन की मंशा खूनी संघर्ष में बदल गई । जिले झांसी में अवैध खनन को लेकर पहले भी हो चुका है पुलिस, खनन माफियाओं में खूनी संघर्ष। अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन की मंशा पर लगा बड़ा सवालिया निशान ।

    अवैध खनन पर किसकी मौन सहमति । एनकाऊंटर में मारे गए खनन माफ़िया के गांव वालों में भारी आक्रोश । पोस्टमार्टम हाउस मऊरानीपुर में भारी पुलिस बल तैनात ।

    गुरसराय थाने में भी पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ कल रात से डेरा है शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here