कोविड-19 महामारी को देखते हुए बकरीद की गाइडलाइन जारी, प्रतिबंधित जानवर काटने पर रोक

    0
    2834

    लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने बकरीद को लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोविड को देखते हुए बकरीद के किसी भी आयोजन में 50 से ज्यादा लोग जमा न हों। इसके आलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी गोवंश, ऊंट या अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो। ऐसा होने पर संबंधित व्यक्ति या परिवार पर कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम ऑफिस की तरफ से जारी आदेश में साफ़ कहा गया है कि कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर नहीं की जाएगी। इसके लिए चिन्हित स्थलों या निजी परिसरों का ही उपयोग किया जाएगा। इस दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here