कोविड वार्ड में पानी की धाराबरेली के अस्पताल में फूटा झरनाबदइंतजामी पर प्रियंका का वार।

    0
    74

    उत्तर प्रदेश के बरेली के एक कोरोना अस्पताल में भारी बदइंतजामी सामने आ रही है. इस अस्पताल के कोरोना वार्ड की छत टूट गई है और छत से पानी की मोटी धार बह रही है.
    इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही हंगामा मच गया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस वीडियो को लेकर सरकार की नाकामियों पर जोरदार हमला किया और कहा कि ऐसा मालूम होता है जैसा कोविड वार्ड में झरना फूट पड़ा है.
    प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ” मरीज परेशान हैं, स्वास्थ्य कर्मी परेशान हैं लेकिन सरकार के मुखिया “सदी का सबसे कमजोर वायरस” जैसे बचकाना बयान देकर जवाबदेही से मुंह फेरे हुए हैं, बरेली कोविड अस्पताल का हाल देखिए. कोविड वार्ड में झरना फूट पड़ा है.”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here