कोरोना से मुस्लिमों की मौत पर फरंगी महल से जारी हुआ फतवा

    0
    67

    लखनऊ  17 अप्रैल 2020 मुस्लिमों के अंतिम संस्कार की गलतफहमियां दूर करने के लिए मौलाना फिरंगी महली ने फतवा जारी किया है। जिसमें मौलाना फिरंगी महली ने कहा कि कोरोना से किसी की मौत होने पर दफनाने के लिए डॉक्टर के बताए तरीके का ही प्रयोग करें।
    डॉक्टर प्लास्टिक के बैग में पैक करके शव देंगे उसी पैकिंग को कफन मानते हुए शव को दफनाया जाएगा।
    दफनाते वक्त नमाजे जनाजा भी होगी। जिनको गलतफहमी है कि मर्ज फैलेगा उनको गलतफहमी दूर करनी चाहिए।
    डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन है कि मरने के बाद दफना देने से यह बीमारी दूसरों को नहीं लगती है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here