कोरोना: सबसे असरदार और सस्ती दवा को लेकर भारत पर टिकीं दुनिया की उम्मीदें

    0
    114

    18/5/2020
    कोरोना वायरस की वैक्सीन बनने के साथ-साथ इसके इलाज में असरदार साबित हो रही दवाओं पर भी दुनिया की उम्मीदें टिकी हैं। फिलहाल, इबोला के इलाज में काम आने वाली रेमडेसिवीर एकमात्र ऐसी दवा है जो कोरोना के इलाज में बेहद असरदायी नजर आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन सॉलिडैरिटी ट्रायल के अंतर्गत जिन चार दवाइयों पर परीक्षण कर रहा है, उसमें यह दवा भी है। इसे बनानी वाली कंपनी गीलिड ने भारत और पाकिस्तान की पांच जेनरिक दवा निर्माताओं के साथ करार भी किया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here