कोरोना संक्रमण के कारण गिरती अर्थव्यवस्था से परेशान हेसे प्रांत के वित्त मंत्री ने खुदकुशी की

    0
    137

    फ्रैंकफर्ट। जर्मनी के हेसे प्रांत के वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने आत्महत्या कर ली है। इसका कारण कोरोनोवायरस के संक्रमण की वजह से पैदा हुआ आर्थिक संकट बताया जा रहा है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के सहयोगी और राज्य प्रमुख वॉकर बाउफियर ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। 54 साल के थॉमस का शव शनिवार को एक रेलवे ट्रैक पर मिला था। प्रोसिक्यूशन ऑफिस ने कहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है।

    बाउफियर ने कहा, ‘‘हम सदमे में हैं और इस बात पर अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।’’ जर्मनी की आर्थिक राजधानी फ्रैंकफर्ट हेसे में ही है। यूरोपियन सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में ही है। इसके साथ ड्यूश बैंक, कामर्स बैंक के हेडक्वॉर्टर भी यहीं हैं। बाउफियर ने बताया कि शेफर 10 साल से हेस के वित्त मंत्री थे। वह इस महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए दिन-रात कंपनी और वर्कर के साथ मिलकर काम कर रहे थे। गिरती अर्थव्यवस्था से वह बहुत ही ज्यादा परेशान थे। लोकप्रिय और बेहद सम्मानित शेफर को बाउफियर के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था। बाउफियर के तरह ही शेफर भी मर्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन ऑफ जर्मनी (सीडीयू) से जुड़े थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here