कोरोना वायरस 19 बालों को वायरस से बचाने के लिए दरोगा सहित 75 पुलिसकर्मियों ने करा लिया मुंडन

    0
    196

    आगरा 6 अप्रैल 2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ लोगों में उसे लेकर डर भी बढ़ रहा है। लॉकडाउन में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी भी इससे अछूते नहीं हैं। आगरा जिले की थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस ने बालों को वायरस से बचाने के लिए मुंडन करा लिया। रविवार को इंस्पेक्टर सहित 75 पुलिसकर्मी मुंडन कराने के बाद गश्त पर निकले तो लोग हैरान रह गए।

    5 अप्रैल  प्रातः मुंडन कराने वालों में प्रभारी निरीक्षक के अलावा निरीक्षक क्राइम अमित कुमार, नौ उपनिरीक्षक, 15 मुख्य आरक्षी और 49 आरक्षी शामिल हैं। मुंडन कराने के बाद ये सभी कस्बे में गश्त पर निकले। लोग इनके सिर पर बाल न देखकर चौंक गए।

    विशेषज्ञों की मानें तो बाल मुंडवाने से कोरोना वायरस ना होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here