कोरोना वायरस मामले बढ़कर हुए 17,265

    0
    120

    लखनऊ 20 अप्रैल 2020 सोमवार सुबह तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 17,265 दर्ज किए गए हैं जबकि 2547 लोग ठीक हो चुके हैं। लेकिन इस वायरस की वजह से 543 लोगों की जान भी गई है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के 6 राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा फैला है और देश में कुल कोरोना वायरस मामलों के 71 प्रतिशत से ज्यादा मामले इन 6 राज्यों के ही हैं।
    सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं जहां पर अबतक 4203 लोग संक्रमित हो चुके हैं, महाराष्ट्र के बाद दूसरा नंबर दिल्ली का है जहां पर 2003 मामले सामने आ चुके हैं, तीसरे नंबर पर 1743 मामलों के साथ गुजरात, फिर 1478 मामलों के साथ राजस्थान, 1477 मामलों के साथ तमिलनाडू और 1407 मामलों के साथ मध्य प्रदेश है।

    देश में सामने आए कुल 17265 मामलों में से 12315 मामले अकेले इन 6 राज्यों के ही हैं। इन 6 राज्यों के अलावा अब उत्तर प्रदेश में भी आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here