लखनऊ 3 मार्च 2020 कोरोना वायरस पर सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एयरपोर्ट पर एक हेल्प डेस्क बनवा गया है।
71 आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई। केजीएमयू में कोरोना वायरस की जांच की सुविधा उपलब्ध है। अभी तक 6 लोगो को सर्विलांस पर रखा गया।
5 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है सारी रिपोर्ट निगेटिव निकली हैं।
जो लोग चीन, दुबई, हॉंगकॉंग या अन्य देशों से आ रहे हैं उनकी निगरानी की जा रही है।
हमने कई टीमें गठित की हैं जो लगातार बाहर से आने वालों पर नजर बनाए हुए हैं।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी की जा रही है। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर 6 चिकित्सकों व 8 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।
बाहर से आने वाले लोगों की स्कैनिंग की जा रही है। प्रत्येक अस्पताल में दो-दो लैब टेक्नीशियन को सैंपल कलेक्शन की ट्रेनिंग दी जा रही है।
अभी करीब 200 लोगों को सर्विलेंस में रखा गया है। करीब 1200 लोगों को अभी तक सर्विलेंस पर रखा जा चुका है।
एयरपोर्ट पर 24×7 एम्बुलेंस व डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है।
कोरोना वायरस से संबंधित एक कंट्रोल रूम बनाया गया जिसका नम्बर 0522 2622080 है।