रायबरेली 7 अप्रैल 2020 ,कोरोना वायरस पॉजिटिव के दो मरीज ख़ाली साहट मोहल्ला से मिले ,जिसके बाद आनन-फ़ानन में जिलाधिकारी, रायबरेली ने संबंधित विभागों को तत्काल इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके तहत ख़ाली साहट मोहल्ला व इस से मिले 47 अन्य मोहल्लों को भी सीज़ कर दिया गया है ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह दोनो पॉजिटिव पेशेंट नाम नाजिम आयु 65 वर्ष, एवं आलम आयु 70 वर्ष, दिल्ली मरकज़ से रायबरेली जमात में आए थे । जिनमें नज़ला,खासी,तेज़ बुखार लक्षण होने पर उनका ब्लड सैंपल लखनऊ केजीएमयू भेज दिया गया था ।
जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन दोनों को केजीएमयू शिफ्ट कर दिया गया।
जिसके बाद तत्काल आशा, ए एन एम , सुपरवाइज़र तथा पोलियो कर्मचारियों की एक टीम को कोरोना वायरस 19 से बचने का प्रशिक्षण देकर सैनिटाइज़र,मास्क के साथ अन्य मोहल्लों में निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है । टीम से तत्काल निरीक्षण रिपोर्ट विभाग में प्रेषित करने को कहा गया है । साथ ही साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दोनों कोरोना वायरस ,पॉजिटिव सहारनपुर उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं।