लखनऊ 5 मार्च 2020 जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने कोरोना वायरस की यूपी में एंट्री के बाद गुरुवार को राजधानी में खुले में मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगा दी है। लखनऊ में कई जगह खुले में धड़ल्ले से मांस व मछली की बिक्री हो रही है। अब ज़िलाधिकारी ने एक बार फिर खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है।
खुले में बिक रहे मांस-मछली और ही नहीं बल्कि होटलों और रेस्टोटेंट्स में पके हुए नॉनवेज पर भी रोक लगा दिया है। होटलों और रेस्टोटेंट्स के बैठक में साफ-सफ़ाई का पूरा ध्यान रखते हुए खाना पूरी तरह पके हुए हों इसके भी निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि खुले में खरीदी गई मांस और मछली अगर होटलों में बनेगी तो कार्रवाई की जाएगी। उबले हुए नॉनवेज को भी डीएम ने बैन किया है।