21 मई 2020
कैब सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओला ने कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते करीब 1400 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। ओला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने कर्मचारियों के लिए एक नोट जारी कर रहा कि पिछले दो माह में कंपनी के रेवन्यू में काफी गिरावट आई है। यह छंटनी कंपनी बेंगलुरू में करेगी। देश में लॉकडाउन चौथे चरण में प्रवेश कर चुका है और अब इसे 31 मई तक बढ़ाया गया है। कोरोना वायरस की महामारी ने अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।