लखनऊ, 6 मई, 2020। राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश और यूनिसेफ द्वारा मुस्कुराएगा इंडिया कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत करामात हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी.जी. कॉलेज लखनऊ की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शाहीन एफ. खान को ज़िले का मेन्टल हेल्थ काउंसलर नियुक्त किया गया है। करोना के संक्रमण से बचने के लिए लोग लॉकडाउन का पालन कर रहें हैं परंतु लंबे लॉक डाउन से लोगों में मानसिक अवसाद बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को दूरभाष के माध्यम से मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स बताए जाएंगे एवं अन्य समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
इसे लेकर डॉ. शाहीन का कहना है कि ऐसे समय में लगातार घर में रहने से लोगों में मेंटल स्ट्रेस का होना आम बात है लेकिन किसी भी हालत में इसे स्वयं पर हावी न होने दें। ऐसे में किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव या अवसाद से जुड़ी समस्या का समाधान पाने के लिये
डॉ. शाहीन एफ. खान से मोबाइल नम्बर 9889733786 पर संपर्क किया जा सकता है। इस नम्बर पर बात करके उनसे सलाह ली जा सकती है।