कोरोना के अब तक 3,145 मामले, 1261 मरीज हो चुके ठीक, शुक्रवार को आए 74 नए मामले

    0
    108

    लखनऊ 8/5/2020 यूपी में शुक्रवार को 74 नए मामले कोरोना पॉजिटिव के पाए गए हैं । अब तक 3145 मरीज़ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं । 1261 मरीज़ डिस्चार्ज होकर घर वापस जा चुके हैं । 63 कोरोना मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है । इस तरह अब 1821 पॉजिटिव केस हैं। 68 ज़िले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं । उनमें से 9 ज़िलों से कोई भी एक्टिव केस नहीं आ रहा है ।

    यह जानकारी शुक्रवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी । श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में ठीक होने वाले मरीज़ों की बढ़ रही तादाद के कारण एक्टिव केस प्रतिदिन कम हो रहे हैं । 4 मई को 1939 केस थे । 5 मई को 1862 रह गए । 6 मई को 1837 कसी रह गए और शुक्रवार को 1821 एक्टिव केस हैं । उन्होनें बताया गुरुवार को 373 पूल टेस्टिंग हुई । जिनमें से 18 पॉजिटिव पाए गए और 355 नेगेटिव । पॉजिटिव पाए गए पूलों के नमूनों को अलग-अलग करके उनकी जांच की जा रही है । प्रमुख सचिव ने बताया प्रदेश में ठीक होने वालों मरीज़ों की संख्या काफी तेज़ी से बढ़ रही है ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here