कोरोनावायरस से बचाव के लिए प्लाज्मा थेरेपी को आगे बढ़ाएं : योगी आदित्यनाथ

    0
    125

    लखनऊ 22/4/2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराना बहुत जरूरी है। इसलिए अंतरजनपदीय व अंतरराज्यीय आवागमन को सख्ती से रोका जाए। उन्होंने लखनऊ के सदर क्षेत्र के पूर्ण सैनिटाइजेशन के निर्देश दिए और कहा कि अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में पूल टेस्टिंग की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए प्लाज्मा थेरेपी को आगे बढ़ाया जाए।

    पितृ शोक के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-11 के साथ दो घंटे से ज्यादा समीक्षा बैठक की और लॉकडाउन को कामयाब बनाने के लिए अहम निर्देश दिए। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर जोर देते हुए कहा कि क्वारंटीन किए गए लोगों को आवश्यक दूरी बनाकर रखा जाए। कोविड-19 के रोगियों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता अनिवार्य रूप से की जाए। इसलिए अधिकारी यह जांच लें कि सभी एल-1, एल-2 तथा एल-3 श्रेणी के चिकित्सालयों में आक्सीजन उपलब्ध रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि शेल्टर होम से घर भेजे गए लोगों तथा कोटा से लौटे विद्यार्थियों को होम क्वारंटीन में रखा जाए और इस मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ‘1076’ के माध्यम से अवगत कराया जाए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here