कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या पहुंची 3374, 274 जिले प्रभावित: स्वास्थ्य मंत्रालय

    0
    207

    नई दिल्ली 5 अप्रैल 2020 कोरोना का कहर देश भर में 274 जिले को आज तक अपने चपेट में ले चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में अब तक कुल 3374 कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं, कुल 472 नए मामले सामने आए हैं। कुल 79 लोगों की जानें जा चुकी हैं, जिसमें कल से 11 मौतें हो चुकी हैं। 267 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि कोरोना के हवा से फैलने का कोई प्रमाण अभी तक नहीं मिला है।
    गृह मंत्रालय संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि कि 27,661 राहत शिविर और आश्रय पूरे भारत में सभी राज्यों में स्थापित किए गए हैं – 23,924 सरकार द्वारा और 3,737 गैर-सरकारी संगठनों द्वारा स्थापित किए गए हैं। 12.5 लाख लोगों को इससे आश्रय मिला है। 19,460 खाद्य शिविर भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 75 लाख से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। 13.6 लाख श्रमिकों को उनके नियोक्ताओं और उद्योग द्वारा आश्रय और भोजन प्रदान किया जा रहा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here