कोरोनावायरस को देखते हुए डा कल्बे सादिक की अपील पर घंटाघर प्रदर्शन स्थगित।

    0
    108

    लखनऊ 23 मार्च 2020  दिलेर, निडर,गैरतमंद,बा ज़मीर और हिम्मती महिलाओं ने इंसानियत और वक़्त की नज़ाकत के तहत कोरोना वायरस को देखते हुए 65 दिन से चल रहा प्रदर्शन रोक दिया है। जिन औरतों को कोई हिला ना सका, जिनका माल लूटा गया, लाठी चार्ज हुआ, फर्जी मामले लिखे गए आज एक आवाज में तड़प उठी। मिसाल हैं बहादुरी की, सच्चाई की और हैसले की।
    लखनऊ के मशहूर डॉक्टर ने मौलाना डॉ कल्बे सादिक़ साहब से मुलाक़ात की और कोरोनावायरस के ख़तरे से आग़ाह किया। फ़िलहाल धरना स्थगित करने की अपील करने की गुजारिश की। डॉ कल्बे सादिक साहब की अपील पुलिस कमिश्नर की अपील . पर औरतों ने धरना स्थगित कर दिया है और संकेत के तौर पर अपना दुपट्टा रखा है। पुलिस ने सबको घर छोड़ दिया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here