लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज जनपद लखनऊ में कोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया) के ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत के माननीय गवर्नर श्री Lee Cheol-woo जी के नेतृत्व में आए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर Government of UP और ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत के बीच एक MoU पर हस्ताक्षर किया गया। इसके अंतर्गत दोनों प्रांतों के मध्य द्विपक्षीय सहयोग में वृद्धि के साथ ही प्रगति एवं विकास के लिए शैक्षिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रोत्साहित किया जाएगा।