लखनऊ 18 नौ 2019 कैसरबाग12 साल की बच्ची कैसरबाग के लालकुआं क्षेत्र से गायब थी उसे दिल्ली में बरामद कर लिया गया है। सानिया पुत्री फहीम का घर लाल कुआं से चंद कदमों की दूरी पर है जहां सुबह वह जनरल स्टोर से सामान लेने गई थी। वहीं घर के पास से अचानक गायब हो गई थी ।
रिवोल्यूशन न्यूज द्वारा परिजनों से बात करने पर पता चला कि बच्ची बेहोशी की हालत में पहाड़गंज के पास बरामद की गई है। होश आने पर बच्ची रोने लगी फिर पुलिस की मदद से स्थानीय रिश्तेदारों को फोन पर सूचना दी गई। लखनऊ से बच्ची के मामा गयास और चाचा शफीक बच्ची को लेने रवाना हो गए हैं। परिजनों के अनुसार पुलिस का काफ़ी सहयोग रहा। बच्ची के बयान का इंतेज़ार है