लखनऊ 26 अप्रैल 2020 किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर विजय कुमार सिंह के साथ हुई लूट का खुलासा शातिर लुटेरे यशार्थ उर्फ यश ठाकुर ने साथी के साथ दिया था लूट की वारदात को अंजाम
डॉक्टर वी.के.सिंह की लूटी हुई कार भी बदमाशों के पास से हुई बरामद
एसीपी कृष्णा नगर दीपक सिंह की टीम ने दोनों बदमाशों को किया मुठभेड़ मे गिरफ्तर
बीते 20 अप्रैल को गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हुई थी केजीएमयू के डाक्टर से गोली मारकर लूट की थी
डॉक्टर के कमर में लगी थी गोली लुटेरा यशार्थ उर्फ यश ठाकुर निकला ए.डी.एम.का बेटा यशार्थ उर्फ यश ठाकुर के साथ दूसरा साथी आयुष रावत भी हुआ अरेस्ट ए.डी.एम.का नाम नरेन्द्र सिंह जो की वर्तमान में लखनऊ में तैनात है