नई दिल्ली। 24 अप्रैल से शुरू होने वाले रमज़ान को देखते हुए मुस्लिम समुदाय से लॉकडाउन व शारीरिक दूरी का ध्यान रखने की अपील की गई। उनसे इफ्तार व नमाज़ के लिए बाहर न निकलने का आग्रह किया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘भारत के मुसलमान समृद्ध हैं और उनके लिए भारत स्वर्ग है। यहां उनके सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक अधिकार सुरक्षित हें। वे देश का वातावरण ख़राब नहीं कर सकते और जो ऐसा करते हैं वे उनके मित्र या हितैषी नहीं हो सकते।’
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा, ’24 अप्रैल को रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। सभी धार्मिक गुरुओं, संगठनों व सामाजिक संगठनों ने साथ मिलकर फैसला कर मुस्लिम समुदाय से अपील किया कि वे नमाज़ और इफ्तार के अलावा इससे जुड़ी अन्य गतिविधियों को करते हुए शारीरिक दूरी के नियमों का ध्यान रखें और घर पर ही रहें।’
देश में तब्लीगी जमात को लेकर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हो रही घटनाओं को लेकर इस्लामिक सहयोग संगठन ने चिंता जताई। रविवार को संगठन ने आग्रह किया कि देश में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा के लिए तुरंत कोई कदम उठाया जाए। इस पर केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को कहा कि देश में मुस्लिम समुदाय सौहार्द और सद्भाव के साथ रह रहे हैं और जो इस वातावरण को खराब कर रहे हैं वे उनके मित्र नहीं हो सकते।