कृषि क्षेत्र से जुड़े विधेयकों के विरोध में देशभर के किसानों ने भारत बंद बुलाया है. पंजाब और हरियाणा समेत अन्य जगहों के किसान पिछले काफी दिनों से किसान बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्षी दलों ने भी किसान बिल के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयार कर ली है. कांग्रेस ने भारत बंद में किसानों और मजदूरों के साथ खड़े होने का आह्वान किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है.
प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा- “किसानों से MSP छीन ली जाएगी. उन्हें कांट्रेक्ट फार्मिंग के जरिए खरबपतियों का गुलाम बनने पर मजबूर किया जाएगा. न दाम मिलेगा, न सम्मान. किसान अपने ही खेत पर मजदूर बन जाएगा. भाजपा का कृषि बिल ईस्ट इंडिया कम्पनी राज की याद दिलाता है. हम ये अन्याय नहीं होने देंगे.”