किसानों ने अज्ञात पुलिसकर्मियों पर दर्ज कराया मुक़दमा

    0
    134

    लखनऊ 4 नवंबर 2019 भारतीय किसान यूनियन- लोकतांत्रिक के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप शुक्ला “श्यामू” को खीरी क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा संडीला क्षेत्र से जबरन उठाए जाने को लेकर किसानों ने कोतवाली घेरकर अपना विरोध दर्ज कराया और क्राइम ब्रांच के 6 अज्ञात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया । यह घटना उस समय हुई जब कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप शुक्ला “श्यामू” संगठन के प्रदेश कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेने आए थे।
    इसी गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के कई लोग आज अचानक जॉगर्स पार्क पानी की टंकी पर चढ़ गए है और वह अपने नेता *श्यामू शुक्ला* की गलत तरीके से की गई गिरफ्तारी का बिरोध कर रहें है मौके पर लोगों का जुटना शुरू हो गया है वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में ही *संगठन प्रवक्ता मनीष यादव* आज से इसी मामले को लेकर आमरण अनशन पर बैठ की सूचना मिल रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here