लुधियाना, 15 दिसम्बर 2019 केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल कैब में किए गए बदलाव के बाद देश भर के मुसलमानों की तरफ से विरोध प्रदर्शन जारी है, वही 14 12 2019 को लुधियाना की ऐतिहासिक जामा मस्जिद से डिप्टी कमिश्नर दफ्तर तक शहर की सभी मस्जिदों के सदस्यों ने शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की अगुवाई में जोरदार रोष प्रदर्शन किया।
आज सुबह से शहर की विभिन्न मस्जिदों से बड़ी संख्या में मुसलमान फील्ड गंज जामा मस्जिद पहुंचना शुरू हो गए, प्रदर्शनकारियों ने हाथों में कैब नामंजूर है, कौमी ऐकता जिंदाबाद, एनआरसी मुर्दाबाद, हिन्दू-मुस्लिम -सिख-ईसाई आपस में हैं भाई-भाई, काला कानून वापिस लो, लिखी तख्तियां उठाई हुई थी। मौलाना शाही इमाम पंजाब ने अपने बयान में कहा कि अपने वतन में इसी काले कानून को थोपने नहीं देंगे चाहे उसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े