कांग्रेस सरकार में शासकीय चिकित्सालयों में बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

    0
    87

    रायपुर 27 अप्रैल 2020 करोना वायरस के कारण बस्तर में शासकीय चिकित्सालयों की ओपीडी बन्द होने के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के बयान को गलत करार देते हुये बस्तर के लोकसभा सदस्य दीपक बैज ने कहा है कि करोना कि आपात स्थिति होने के कारण और उसमें मेडिकल स्टाफ को लगाए जाने के बावजूद न केवल बस्तर बल्कि पूरे प्रदेश में शासकीय चिकित्सालय में ओपीडी जारी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का पूरा ध्यान बस्तर और प्रदेश के आदिवासी इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर है। कांग्रेस सरकार की बस्तर के लिए सोच का ही परिणाम है कि प्रदेश के सभी संभागों में सबसे ज्यादा ओपीडी पेशेंट बस्तर और सरगुजा में आए हैं बस्तर प्रदेश में पहले नंबर पर है और सरगुजा प्रदेश में दूसरे नंबर पर है।
    बस्तर के लोकसभा सदस्य दीपक बैज ने कहा है कि दरअसल भारतीय जनता पार्टी की सरकार का पूरा ध्यान निजी अस्पतालों को बढ़ावा देने में रहा। अब कांग्रेस सरकार में शासकीय चिकित्सालय में बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं और चिकित्सकों की पोस्टिंग की गई है तो यह भाजपा नेताओं को रास नहीं आ रहा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here