कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में महासचिवों और प्रभारियों की बैठक हुई। इस बैठक में बेलगावी के ‘नव सत्याग्रह’ और महू में कांग्रेस की ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ रैली पर चर्चा हुई।
रमेश ने बताया कि एक साल के लिए ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय यात्रा’ हर राज्य, जिले और प्रखंड में निकाली जाएगी। इसके अलावा, अप्रैल के पहले 10 दिनों में गुजरात में AICC का अगला अधिवेशन होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को कमजोर किया जा रहा है और उस पर आक्रमण हो रहा है। रमेश ने बताया कि कांग्रेस ने तय किया है कि 2025 संगठन का वर्ष होगा और ‘संगठन सृजन कार्यक्रम’ की घोषणा की गई है। इसके तहत करीब 800 DCC को मजबूत किया जाएगा।