भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर विवाद जारी है और इसी मुद्दे पर इधर दिल्ली में राजनीति लगातार गर्माती जा रही है। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मसले पर बयान जारी किया, जिसपर राहुल गांधी का भी ट्वीट आया। अब कांग्रेस नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की ओर से जवाब दिया गया है।
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोमवार को राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब दिया। अमित मालवीय ने लिखा कि मनमोहन सिंह की सलाह लें, जिनका अध्यादेश राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से फाड़ दिया था, जबकि वो उस वक्त देश के प्रधानमंत्री थे।