कांग्रेस ने उ0प्र0 में प्रस्तावित विधानसभा उपचुनावों के लिए कसी कमर, हर सीट से आवेदन लेने के लिए बनाई कमेटी

    0
    69


    लखनऊ , 16 सितम्बर 2020।

    उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले उपचुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन के कील-कांटे दुरुस्त करते हुए, पूरी ताकत से उपचुनावों में उतरने का फैंसला लिया है।
    उल्लेखनीय है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में 8 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। चुनावी तैयारी के तहत हर सीट से आवेदन लेने हेतु कमेटी का गठन किया गया है। प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में बनी कमेटी प्रत्याशियों के आवेदन/चयन का काम करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने आज उपरोक्त कमेटियों का गठन किया है। नौगवां सादात (अमरोहा), बुलंदशहर, टुंडला (फिरोजाबाद), स्वार (रामपुर), बांगरमऊ (उन्नाव), घाटमपुर (कानपुर देहात), मल्हनी (जौनपुर) और देवरिया सदर सीट पर उपचुनाव होने है।
    प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने बताया कि घाटमपुर(सु0) सीट की जिम्मेदारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व मंत्री श्री आर0के0 चौधरी एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री योगेश दीक्षित जी को दी गयी है। इसके अलावा मल्हनी सीट की जिम्मेदारी पूर्व विधायक श्री अजय राय, पूर्व विधायक श्री राम जियावन तथा पार्टी के महासचिव श्री मकसूद खान को सौंपी गयी है। देवरिया सदर सीट की जिम्मेदारी पूर्व विधायक श्री नदीम जावेद, पूर्व सांसद श्री बालकृष्ण चैहान व पार्टी के महासचिव श्री विश्वविजय सिंह को दी गयी है। बांगरमऊ सीट की जिम्मेदारी कानपुर कैण्ट से विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुहैल अख्तर अंसारी, पूर्व विधायक श्री संजीव दरियाबादी और पार्टी के महासचिव श्री विवेकानन्द पाठक को सौंपी गयी है। टूण्डला विधानसभा की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री श्री दीपक कुमार और प्रदेश महासचिव श्री बदरूद्दीन कुरैशी को दी गयी है। नौगवां सादात की जिम्मेदारी पूर्व सांसद श्री प्रवीन सिंह ऐरन, विधायक श्री नरेश सैनी, प्रदेश महासचिव श्री अली यूसुफ अली को सौंपी गयी है। बुलन्दशहर की जिम्मेदारी पूर्व सांसद श्री हरेन्द्र मलिक, विधायक श्री मसूद अख्तर, कांग्रेस महासचिव श्री विदित चौधरी तथा रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी पूर्व सांसद श्री राशिद अल्वी, पूर्व विधायक श्री नरेन्द्र पाल गंगवार तथा कांग्रेस महासचिव श्री ब्रम्हस्वरूप सागर को सौंपी गयी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here