लखनऊ 23- 10- 2019 कांग्रेस के वरिष्ठ कद्दावर नेता व प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी ने आखिरकार बीजेपी का दामन थाम लिया। आज उन्होंने विधिवत रूप से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान डॉ. अम्मार रिजवी ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पार्टी दल-बदलुओं को तरजीह व कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रही है। इसके बाद राष्ट्रीय व प्रांतीय संगठन के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।
डॉ. रिजवी के मुताबिक 1966 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उन्हें कांग्रेस में लेकर आई थीं। वर्ष 1970 में प्रांतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का सदस्य होने के बाद वर्ष 1972 में वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य बने और पिछले 53 साल से पार्टी के प्रति वह हर तरह से निष्ठावान रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस नेतृत्व कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा कर रहा है।