लखनऊ 20 मई 2020
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि लाकडाउन में घर से निकलना बंद था लेकिन मीडिया से हमे तमाम जानकारियां मिली ।
आजाद भारत मे मैंने अपनी जानकारी में इस देश के निर्माता लाखो,करोड़ो मजदूरो की ऐसी दुर्दशा पहले नही देखी।
रेलवे ट्रैक पर मजदूर कट गए, रास्ते मे दम तोड़ दिया।
1000,1500 किमी का सफर ये पैदल तय कर रहे। लेकिन सरकार की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिल रहा था, मजदूरों का भरोसा टूट गया तो अंत मे वो पैदल ही निकल पड़े।
उस समय ऐसी पीड़ा को हमारी राष्ट्रीय महासचिव नही देख पाई, उन्होंने सीएम योगी जी को पत्र लिखा।
यूपी बिहार के सबसे ज्यादा मजदूर थे, अपना कर्तव्य समझते हुए प्रियंका जी ने सीएम योगी जी को पत्र 16 मई को एक पत्र लिखा था । 16 को उन्होंने ये भी लिखा कि 65 मजदूरों की मौत हो गई है, जो सूबे में मरने वाले कोरोना संक्रमित की संख्या से ज्यादा है । हम 500 बसे गाजियाबाद बॉर्डर और 500 बसे नोएडा बॉर्डर से चलाना चाहते है, इसलिए अनुमति प्रदान करे।
पूरा खर्च कांग्रेस उठा रही है जो नियम बताए सरकार हम पालन करने के लिए तैयार है।
हमने 1000 से ज्यादा बसों की लिस्ट दी, इसलिए दी थी की सरकार को जिन बसों में कमी लगे वो हटा दे फिर भी 1000 बसे रहे।
जो हमने सूची दी वो सारी बसों की है, इसकी जिम्मेदारी मैं ले रहा हूँ, बीजेपी के लोग बेकार की बातें कर रहे हैं।