ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना डॉक्टर यासूब अब्बास ने एक बयान जारी करके शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के बयान की मज़म्मत की है।
मौलाना यासूब अब्बास का यह बयान वसीम रिजवी की विवादित याचिका पर आया है।
बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि क़ुरान से एक ज़ेर ज़बर नही निकाला जा सकता है। किसी इमाम ने किसी आयत को हटाने की बात नहीं कही।
उन्होंने कहा कि क़ुराने पाक आतंकवाद की दावत देता है यह ग़लत है। क़ुरान कहता है तुम्हारा दीन तुम्हारे साथ हमारा दीन हमारे साथ। इस्लाम को बदनाम किया जा रहा है।
मौलाना ने कहा कि क़ुरान अमन का संदेश देता है। 26 आयते हटाना तो दूर की बात है कोई क़ुरान से ज़ेर ज़बर हटा के तो देखे।
यह क़ुरान है आपके घर की लिखी किताब नही है। मौलाना ने साफ शब्दों में कहा कि वह वसीम रिज़वी के इस बयान की मज़मेमत करता हैं।