भारत में कोरोना संक्रमण के हर दिन रिकॉर्ड संख्या में मामले दर्ज़ हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4.01 लाख नए मामले सामने आए हैं वहीं 4,187 संक्रमितों की मौत हुई है। इस बीच भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद तनाव से गुजर रही है। अस्पतालों में पर्याप्त बेड नहीं हैं, दवाइयों की भारी किल्लत है और मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा। ऐसी भयावह स्थिति में भी नरेंद्र मोदी सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है।
प्रोजेक्ट के काम को आवश्यक सेवाओं के तहत रखा गया है ताकि लॉकडाउन में भी काम न रुके जिस कारण यह आलोचना का विषय बना हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने ट्वीट कर कहा है कि देश के जो हालात हैं उससे लगता है कि कहीं प्रधानमंत्री आवास को अस्पताल में तब्दील न करना पड़ जाए।