लखनऊ। उप्र रिटेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नेश अग्रवाल की अध्यक्षता में
निशातगंज व्यापारियों की बैठक प्रेम बाजार में हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बाजार को सेनेटाइज कराने के बाद सभी दुकानें गुरूवार से खोली जाएंगी। क्योंकि बुधवार को साप्ताहिक बंदी होने की वजह से अब गुरूवार को सभी दुकानें खुलेंगी। इससे पहले भी रत्नेश अग्रवाल की अध्यक्षता में निशातगंज बाजार को खोले जाने को लेकर प्रशासन के साथ वार्ता और बैठके हुई है। व्यापारियों का प्रयास रंग लाया और जिला प्रशासन ने पूरा सहयोग किया। व्यापारियों ने भी आश्वासन
दिया है कि केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन करते हुए बाजार खोला जाएगा। रिटेलर्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को धन्यवाद ज्ञापित किया है। बैठक में जावेद बैग, गुलाब राय अमरनानी, विपिन अग्रवाल, राजीव कक्कड़, राजेश जैन, अर्चित अग्रवाल, अजय वर्मा मौजूद रहे।