रिपोर्ट: कम्बर रज़ा,मिंटू
लखनऊ दिनांक 21 जून 2020 वक़्फ़ कर्बला अब्बास बाग़ ,हरदोई रोड लखनऊ जिसकी ज़मीन पर अवैध कब्जे, अतिक्रमण को लेकर हमेशा से विवादों में रही है ।आज वक़्फ़ आराज़ी पर वक़्फ़ बोर्ड के एक कर्मचारी द्वारा अवैध कब्ज़ा कर निर्माण किया जा रहा है।
जब कि उपरोक्त ज़मीन का मुक़दमा वक़्फ़ न्याधिकरण में विचाराधीन है और उसमें स्टे आर्डर भी पारित है।
स्थानीय लोगों से पता करने पर मालूम हुआ कि इस ज़मीन के कई वाद विचाराधीन हैं।और यह भी पता चला है कि वक़्फ़ कर्बला के वारिसान सय्यद हुसैन अब्बास उर्फ गुड्डू वक़्फ़ बोर्ड व अन्य भू माफियाओं से इस जमीन को बचाने की लड़ाई काफी दिनों से लड़ रहे है। सोचने की बात यह है कि अब जब शिया वक़्फ़ बोर्ड के कर्मचारी ही न्यायालय स्टे होने के उपरांत अवैध निर्माण करेंगे तो बाहर के लोगों को कैसे रोका जाएगा।